बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking (वीडियो)पटना में बड़ा हादसा,हाईटेंशन तार की चपेट में आई नाव,नाविक समेत तमाम लोग झुलसे,दर्ज़नो सवार लापता

पटना के कच्ची दरगाह से 9 बजे के आसपास 250-270 यात्रियों को लेकर राघोपुर की तरफ चली थी नाव,बीच गंगा में 33 हजार वोल्ट के हाईटेशन तार की चपेट में आकर हुई हादसे का शिकार, हादसे ने एक बार फिर पटना जिला प्रशासन की सुरक्षा इंतजामो की पोल खोल कर रख दी है।

2,038

पटना Live डेस्क। उफ़नती गंगा राजधानी पटना में प्रवेशस करने को व्याकुल नज़र आ रही है। इसी बीच एक बेहदई त्रासदीपूर्ण घटना की खबर मिल रही है। मिली जानकारी  के अनुसार बीच गंगा में एक नाव जिसपर 250-270 लोग सवार थे बिजली ट्रांसमिशन वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। 33 हजार वोल्ट के झटके से पतवार संभाल रहे नाविक समेत दर्ज़नो लोग गंगा नदी में गिर पड़े वही बाकी सवार झुलस गए है। हादसे के शिकार लोगो वाली नाव को जेठुली घाट पर अन्य नाव की सहायता से लाया गया और फिर सभी को कच्ची दरगाह के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों (निजी) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुच गए है। सभी झुलसे हुए लोगो का इलाज जारी है। वही, इस हादसे ने पटना जिला प्रशासन के दावे की धज़्ज़िया उड़ाकर रख दी है जिसका दावा है कि गंगा में रात के अंधेरे में नाव का परिचालन बंद है। तो सवाल उठता है कच्ची दरगाह से सैकड़ों लोगो को लेकर नाव घुप्प अंधेरे में कैसे गंगा में पहुच गई ?

कब कैसे कहाँ हुआ हादसा

पटना के नदी थाना क्षेत्र के कच्चीदरगाह से शनिवार को एक बड़ी नाव रात 9 बजकर कुछ मिनट पर  राघोपुर के लोहाघाट की ओर जाने खातिर खुली दरअसल यह नाव अमूमन हरदिन इसी वक्त खुलती है।इस नाव पर वो मजदूर जो सुबह काम की तलाश में पटना आते है और डेली वेज पर काम कर रात को दियारा क्षेत्र स्थित अपने घरों को लौट जाते है सवार थे।

उफ़नती गंगा के बढ़े और लगातार बढ़ते जलस्तर और घुप्प अंधेरे के बीच पानी को चीरती यह बड़ी नाव कच्ची दरगाह से खुलकर राघोपुर  की ओर चली,लेकिन अंधेरे की वजह से और बढ़े जलस्तर से कच्चीदरगाह से रोस्तमपुर के बीच बिजली ट्रांसमिशन खातिर गंगा के ऊपर से गुजरने वाले 33 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई।

सांकेतिक तस्वीर

33 हजार वोल्ट के झटके से पूरी नाव डगमगा गई। सबसे पहले पतवार संभाले नाविक को इतना जबरदस्त झटका लगा कि वो नदी में गिर पड़ा और नाव बेकाबू हो गई।खचाखच सवारियों से भरी नाव में बिजली के झटके से तकरीबन दर्जनो लोग गंगा में गिर पड़े। वही नाव में बचे तमाम लोग झुलसने लगे तो 2 दर्जन लोग खुद को बचाने खातिर गंगा में कूद पड़े।

हादसे के बाद नाविक तो किसी तरह नाव पर चढ़ गए पर नाव अब बेकाबू होकर गंगा की धारा के साथ बहने लगी।नाव पर मौजूद झुलसे लोगो की चीखो पुकार सुनकर अन्य नाव जो कच्ची दरगाह से ही खुली थी के सवारियों और नाविकों ने तेजी से गंगा की धार के साथ बह रही नाव को  जेठूली गंगा घाट पर रोक लिया और झुलसे लोगो को विभिन्न निजी व कच्ची दरगाह PHC में भर्ती कराया गया और उनका इलाज शुरू किया गया। वही गम्भीर रूप से झुलसे कइयों को बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH भेजा गया है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।अपने अपने परिजनों व रिश्तेदारों की तलाश में स्वस्थ्य केंद्रों पर पहुचने लगे। फिलहाल अभी तक कितने लोग लापता है और कितने लोग झुलसे है इसकी जानकारी प्रशासन जुटाने में लगी हुई है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर पटना जिला प्रशासन की सुरक्षा इंतजामो की पोल खोल कर रख दी है।घायल व चश्मदीद की जुबानी सुनिए हादसे की सच्चाई…

Comments are closed.