बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सृजन घोटाला: शातिर मनोरमा देवी एक दिन में लाखों रुपए करती थी ट्रांसफर, बड़ी कंपनियों में लगाती थी रुपए,पुलिसिया रडार पर नोएडा की रियल इस्टेट कंपनी

197

पटना Live डेस्क. जैसे-जैसे सृजन घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे मनोरमा देवी के खिलाफ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सृजन महिला विकास समिति की संचालिका मनोरमा देवी स्वरोजगार की आड़ में सरकारी राशि को बड़े-बड़े प्रोजेक्टों में निवेश करती थी. इस घोटाले में गिरफ्तार सबौर इंडियन बैंक के कर्मी ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया है. उसने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि सृजन संस्था के खाते से मोटी धनराशि आरटीजीएस के जरिए नोएडा की एक कंपनी  के खाते में विशेष रूप से भेजी जाती थी. उसने बताया कि यह रकम एक दिन में करोड़ों रुपये में होती थी. मनोरमा और उनके करीबियों के कहने पर यह राशि भेजी जाती थी. बैंककर्मी के इस खुलासे के बाद पुलिस अब नोएडा स्थित कंपनी का प्रोफाइल खंगालने में लगी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक यह कंपनी नोएडा में रियल एस्टेट,कंस्ट्रक्शन सहित कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए बयान में बैंककर्मी ने दावा किया था कि नोएडा स्थित उस कंपनी को इंडियन बैंक की शाखा से सबसे ज्यादा धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की गई है. उसने पुलिस को इसके अलावा अन्य व्यवसायियों के बारे में भी जानकारी दी थी कि मनोरमा उन लोगों को एक दिन में 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि देती थी.

एसआइटी द्वारा गार्डेनिया को पैसा ट्रांसफर करने मामले में अन्य बैंकों के रिकार्ड की भी जांच की जा रही थी कि कहीं किसी और बैंक से तो गार्डेनिया के खाते में राशि का हस्तांतरण तो नहीं हुआ है. हालांकि अब इसकी जांच सीबीआइ करेगी.

 

 

 

Comments are closed.