बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू और उनके दोनों बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का नया केस दर्ज!

154

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के खिलाफ एक धोखाधड़ी का नया केस दर्ज कराया गया है.यह मुकदमा पटना सिविल कोर्ट में दर्ज कराया गया है. लालू प्रसाद और उऩके दोनों बेटों के खिलाफ यह मुकदमा पटना सिटी के रहने वाले दो शख्स ने कराया है. इस मामले की सुनवाई 17 अगस्त को मुकर्रर की गई है.

इस केस में पूर्व मुख्यमंत्री लालू और उनके दोनों बेटों के अलावा अन्य ओम प्रकाश यादव, शिवनंदन भारती और विमलेश यादव को अभियुक्त बनाया गया है. आरोप के अनुसार आरोपियों ने गरीब दस्ता नामक संगठन का निबंधन कराया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर धर्म निरपेक्ष सेवक संघ कर दिया गया. लालू प्रसाद और तेज प्रताप को इस संस्था का संरक्षक बनाया गया. मुकदमा दायर करने वाले का आरोप है कि इस संगठन को हड़पने के लिए आरोपितों ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा और इसका गलत फायदा उठाया. प्रचार-प्रसार के लिये संगठन के नाम के साथ धोखाधड़ी भी की जा रही है

Comments are closed.