बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मधेपुरा: हाई पावर विद्युत रेल इंजन का निर्माण कार्य शुरु..फरवरी 2018 तक समर्पित होगा देश को पहला इंजन..

135

पटना Live डेस्क. पीएम मोदी के मेकिंग इंडिया कार्यक्रम के तहत मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने फ्रांस के एल्सटॉम कंपनी के सहयोग से विद्युत रेल इंजन बनाने का काम बुधवार से शुरू कर दिया है. यहां से तैयार पहला रेल इंजन फरवरी 2018 में राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.

बुधवार को एक सादे समारोह के जरिए पहला रेल इंजन बनने का काम शुरू हुआ है. इस मौके पर एल्सटॉम , रेलवे और जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान एल्सटॉम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जॉन फ्रांसुवा बुडून ने बताया कि ये एक एतिहासिक मौका है जब भारत का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक रेल इंजन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

उन्होंने बताया कि यहाँ बनने बाली इंजन एनर्जी एफिसिएंट और इको फ्रेंडली होगी. इसका नाम प्राइमा VAG-12 रखा जाएगा. ये इंजन एल्स्टॉम की प्रथम श्रेणी के इंजनों का हिस्सा है. ये भारतीय नेटवर्क के अनुकूल बनाया गया है. इंजन निर्माण का दो कार मटेरियल माधेपुरा आ चुका है. जिसे जोड़ने का काम भी शुरू हो गया है.

पहले मधेपुरा विद्युत रेल इंजन के 5 लोकोमोटिव्स साल 2019 तक बनेंगे. उसके बाद 35 लोकोमोटिव्स साल 2020 तक. वहीं साल 2021 तक 60 लोकोमोटिव्स तैयार किए जाएंगे और उसके बाद हर साल 100 लोकोमोटिव्स के हिसाब से 800 लोकोमोटिव्स बनाने का लक्ष्य है. बता दें कि इस कारखाने का शिलान्यास साल 2007 में रहें रेल मंत्री लालू प्रसाद ने किया था. 10 साल बाद अब जा कर यहां निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। उम्मीद की जा रही है कि साल 2018 के फरवरी तक यहां पहला इंजन बनकर तैयार हो जाएगा.

Comments are closed.