बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग(Exclusive) पटना में अपराधी बेलगाम,ताबड़तोड़ फायरिंग गुस्साये लोगो ने सड़क जाम किया,पुलिस पर गंभीर आरोप

183

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के एजुकेशन हब के तौर पर विकसित हो रहे बिहटा -नेउरा में वर्चस्व की जंग में एक ओर जहां अपराधियों का आपसी टकराव जारी है।  वही दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि नए बन्दूकबाजों ने भी रंगदारी में अपनी हिस्सेदारी खातिर तमंचे चमकाने बाद अब फायरिंग भी करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी अभी अभी नेउरा थाना के समीप यानी महज चंद कदमो की दूरी पर स्थित रॉयल राजधानी पेट्रॉल पम्प पर दबंगो ने दबंगई का खुलेआम मुजाहिरा करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करते दहशत का माहौल बनाकर न केवल मारपीट की बल्कि लूट पाट की घटना को भी अंजाम दिया है।
आये दिन इलाके में होने वाली घटनाओं से आज़िज़ आक्रोशित ग्रामीणों ने नेउरा के पास रोड को जाम करते हुए पुलिस पर मिली भगत का संगीन आरोप जड़ते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि स्थानीय थाना की मिली भगत से अपराधियो द्वारा ने लगातार वारदातों को  अंजाम दिया जा रहा है पर पुलिस मौन है।

Comments are closed.