बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अवैध बालू खनन के आरोप में राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर

207

पटना Live डेस्क. मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ बालू खनन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ खान विभाग के सहायक निदेशक मनोज अम्बष्ठ की रिपोर्ट पर बिहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसआइटी ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दायर की है.
विदित हो कि खनन विभाग के सहायक निदेशक ने 30 जुलाई को बिहटा थाने के कांड संख्या 520/17 में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की थी. पूछताछ में यह जानकारी मिली कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र के संरक्षण में बालू का अवैध खनन, भंडारण और आपूर्ति का काम चल रहा है. इसके बाद विधायक पर यह कार्रवाई की गई है. भाई वीरेंद्र लालू प्रसाद के करीबी माने जाते हैं और महागठबंधन सरकार टूटने के बाद वो खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे हैं.

 

 

Comments are closed.