बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग – पटना के पालीगंज में सड़क दुर्घटना के बाद दो समुदाय भिड़े, झड़प के बाद गोलीबारी

178

पटना Live डेस्क। राजधानी के पालीगंज में सड़क दुर्घटना के बाद दो समुदाय के झड़प हुई हैं। इसमें असमाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी की गयी। इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। वहीं दहशत का आलम हैं।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।पालीगंज थाने से कुछ ही दूरी पर मुस्लिम मुहल्ला हैं । प्रतिदिन के भांति एक लड़की दूध देने अपने ग्राहकों को आयी थीं। तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल से उक्त लड़की को धक्का मार दिया। लड़की जमीन पर गिर गयी और जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों ने लड़की को उठाया एवं मोटरसाइकिल सवार युवक को भला-बुरा कहते हुये ,समझा -बुझा कर घर जानें को कहा। इसके बाद खपुरा गांव से दर्जनों लड़के मोटरसाइकिल सवार युवक के समर्थन में आ गये। दोनों तरफ से कहां सुनी के बीच मामला शांत हो गया। थोड़ा देर बाद सैकड़ों की संख्या में खपुरा गांव के लोग मुस्लिम मुहल्ला स्थित माजिद नामक युवक के घर पर हमला कर दिया और माजिद के साथ मारपीट किया। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी असमाजिक तत्वों ने किया हैं। इसके बाद जहां घटना को लेकर तनाव व्याप्त हैं वहीं आम लोगों में दहशत का आलम हैं।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया की हमले में खपुरा गांव का लालू और सौरभ कुमार शामिल था ,जो गोलीबारी कर रहा था।गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना हैं ।

Comments are closed.