बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive(वीडियो)सालाना अरबों का राजस्व देने वाला फतुहा का रेल यार्ड दलदल में तब्दील,प्रतिदिन व्यापारियों को हो रहा है लाखो का नुकसान

171

पटना Live डेस्क। भारतीय रेल को अरबों का मुनाफा देने वाला बिहार का सबसे बड़ा फतुहा रेल यार्ड थोड़ी बारिश में ही दलदल में तब्दील हो गया है। आलम यह है कि पूरे यार्ड परिसर में बड़े गड्ढे और कीचड़ हैं जिसमें आए दिन लोडेड ट्रक और ट्रैक्टर पलट रहे हैं। इससे एक और गाड़ियों के खराब होने का असर मालिकों पर पड़ता ही है व्यापारियों के माल भी बर्बाद हो रहे हैं। व्यापारियों को प्रतिदिन अमूमन तीन से चार लाख का नुकसान उठाना पड़ रहा है। यार्ड में दलदल रहने के कारण मालगाड़ियां समय पर अनलोड नहीं हो पाती हैं जिससे ज्यादा समय तक मालगाड़ी खड़ी होने का अतिरिक्त किराया भी व्यापारी को ही देना पड़ता है। इतने बड़े राजस्व देने वाले यार्ड और व्यापारियों की समुचित व्यवस्था करने में रेल पूरी तरह अक्षम है। व्यापारियों की मानें तो फतुहा रेलवे यार्ड से प्रति माह पैंतीस से चालीस करोड़ का मुनाफा रेलवे को होता है। व्यापारियों ने कई बार रेल के वरीय अधिकारियों से मिलकर और पत्राचार के माध्यम से यार्ड की सड़क की पक्कीकरण की मांग की है लेकिन नतीजा सिफर रहा।

इस बरसात में दलदल ने पूरी तरह से व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। जिससे अब सभी अनिश्चित हड़ताल के मूड में नजर आ रहे हैं। इस दिशा में रेलवे यदि शीघ्र कदम नहीं उठाती है तो फतुहा रेल यार्ड अपने अस्तित्व को भी खो सकता है। वहीं स्टेशन प्रबंधक वीपी सिंह का कहना है कि यार्ड में पहले से ही बड़े गढ्ढे थे और वारिश के कारण दलदल हो गया है। यार्ड की स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, बरसात के बाद पक्कीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Comments are closed.