बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Big News (विडियो)पटना एसएसपी के नाम पर साइबर फर्जीवाड़ा, शेयर किया गया फर्जी आईडी बनाकर बेहद आपत्तिजनक वीडियो

276

पटना Live डेस्क। वर्त्तमान के चरम डिजिटल दौर में फर्जीवाड़ा भी अपने चरम पर है। सोशल मीडिया के ज़रिए फर्जी बातें और किसी भी सम्मानित व्यक्ति की फर्जी आईडी बनाकर उसके जरिए गलत वीडियों और संवाद फैलाने की धड़ल्ले से कोशिश की जा रही रही है। इस साइबर फर्जीवाड़े के तहत अब पटना के एसएसपी और देश के बेहद चर्चित आईपीएस अधिकारियों में शुमार मनु महाराज की फर्जी आईडी बनाकर एक वीडियो सुबह लोड किया गया। जो 1 मिनटर 57 सेकेंड का है। इस वीडियो में कुछ युवक बेहद आपत्तिजनक शब्दो का उपयोग धर्म विशेष और उनके आराध्यों के बाबत करते हुए सुने जा सकते है।
इस बेहद आपत्तिजनक वीडियों को राजधानी पटना के एक वाट्सअप ग्रुप पर अपलोड किया गया। इसके अपलोड होते ही कई माध्यमो से ये लिंक पटना Live के पास पहुचा और जब हमने इसकी तहकीकात की तो एसएसपी मनु महाराज के नाम से साइबर फर्जीवाड़ा करने द्वारा फीड की गई जानकारी इस प्रकार दिखी।जो नंबर है वो एसएसपी मनु महाराज का नही है। किसी कारण विशेष से आईपीएस मनु महाराज के नाम का फर्जी इस्तेमाल किया गया है। जो बेहद निंदनीय है और साइबर अपराध की श्रेणी में आता है।

Comments are closed.