बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Fact Finding (वीडियो) पटना एयरपोर्ट पर कट्टे संग गिरफ्तार – किसी अपने की साज़िश का शिकार तो नही हो गया एजाज़, जाना था दुबई पहुच गया जेल

244

#दुबई में इलेक्ट्रिशियन की जॉब करने जा रहा था।
#खानेपीने के सामना के बीच मिला कट्टा।
#बिना गोली सिल्वर पेपर में लपेटा हुआ था कट्टा।
#दिल्ली से दुबई का टिकट भी पुलिस ने किया बरामद।
#पहली बार विमान से यात्रा करने वाला था।

पटना Live डेस्क।पटना एयरपोर्ट पर लगेज में कट्टा मिलने के बाद CISF द्वारा गिरफ्तार युवक मोहम्मद एजाज़ मूल रूप से नवादा के मुस्लिम रोड कुरैशी मोहल्ले का रहने वाला है।एजाज़ बतौर इलेक्ट्रिशियन दुबई में नौकरी करने जा रहा था। पुलिस ने एजाज़ के पास से नई दिल्ली से दुबई का एयर इंडिया एक्सप्रेस के  A/9-141 का टिकट भी बरामद किया है। साथ ही पुलिसिया पूछताछ में एजाज़ ने भी कुबूल किया है कि शुक्रवार को वो दिल्ली की एक निजी कंपनी के मार्फत दुबई जाने वाला था। 31 वर्षीय एजाज़ ज़िंदगी मे पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करने वाला था।

दरअसल,पिछले 8 वर्षों से एजाज पटना के सब्जीबाग में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था। विदेश में नौकरी करने जा रहा एजाज़ बुधवार की शाम अपने नवादा स्थित घर गया था। फिर गुरुवार की अहले सुबह घर वालो और रिश्तेदारों ने खुशी खुशी विदाई लेकर पटना पहुचा। फिर सुबह 9 बजे इंडिगो की फ्लाइट सख्या 6E6367 से यात्रा करने ख़ातिर एजाज़ एक पिट्ठू बैग और एक काले रंग का कीट बैग लेकर एयरपोर्ट पहुचा और फिर अंदर प्रवेश किया। पहली बार विमान यात्रा के रोमांच में टिकट हाथ मे लेकर वो इंडिगो के काउंटर पर पहुचा और काले वाले बैग को जमा करा दिया। फिर एयरपोर्ट लाउंज में वो अंदर इधर टहलने लगा ताकि एनाउंसमेंट का खयाल रख सके।

इसी बीच इंडिगो ग्राउंड स्टाफ द्वारा पैसेंजर्स के रजिस्टर लगेज को सुरक्षा जांच यानी स्कैनिग के लिए ले जाया गया। इधर एजाज़ को लाउंज में टहलते हुए अभी मुश्किल से 10 मिनट भी नही बीते थे की अचानक एयरपोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे CISF के कमाण्डो ने उसे चारो तरफ से घेर लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एज़ाज़ भौचक्क रह गया। उधर लाउंज में खड़े सभी लोगो की नज़र उसपर ही जा टीकी।

दरअसल, लगेज स्कैनिग के दौरान इंडिगो स्टाफ को एज़ाज़ के काले बैग से खाने पीने ख़ातिर रखी बिस्किट मिक्सचर इत्यादि के बीच सिल्वर फॉयल में लपेट कर रखा गया देसी कट्टा दिखाई दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो स्टाफ ने फौरन इस बात की जानकारी सीआईएसएफ को दी और फिर एज़ाज़ को फौरन सुरक्षाकर्मियों ने अपनी हिरासत में ले लिया।

वही,जब एजाज़ को बैग में कट्टा होने के बाबत पूछा गया तो उसके होश उड़ गए और वो इस बात से खुद को बिल्कुल अनजान बताता रहा। वह बार बार और लगातार कहता रहा कि किसी ने साजिशन उसके बैग में कट्टा रख दिया है। वही उसने बताया कि जहाँ उसने खाना खाया था हो सकता वहाँ किसी  ने रखा दिया हो। वो लगातार दलीलें देता रहा पर। दूसरी ओर एयरपोर्ट पर एजाज की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सचिवालय डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर ने भी मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की।

शुरुआती पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने हवाई अड्डा थाना को इस बात की जानकारी देते हुए आगे की कानूनी प्रकिया ख़ातिर एजाज़ को एयरपोर्ट थाना को सौप दिया। एयरपोर्ट थाने में भी उससे लंबी पूछताछ की गयी। साथ ही एजाज के सब्जीबाग स्थित किराये के कमरे की भी तलाशी भी पुलिस ने ली। हालांकि वहां से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ।

वही एयरपोर्ट थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस गिरफ्तार एजाज के बारे में नवादा पुलिस से जानकारी इकट्ठा करने की कवायद में जुटी है।

साज़िश का शिकार एजाज़ !

लेकिन,अब सवाल उठता है कि गिरफ्तार युवक के बैग से बरामद कट्टा उसने खुद रखा था या किसी ने जान बूझकर उसे फसाने ख़ातिर रख दिया था ?

एजाज़ पहली बार विमान से यात्रा करने वाला था। उसे दुबई जाना था जहां उसकी जॉब लगी थी। गुरुवार की सुबह वो दिल्ली पहुचता फिर शुक्रवार को दिल्ली की एक निजी कंपनी के मार्फत वर्क परमिट पर दुबई जाता। तो फिर उसे कट्टे की जरूरत क्या थी? वो भी बिना गोली के? अमूमन आम आदमी को भी इस बात की जानकारी है कि एयरपोर्ट्स पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है। लगेज को बारीकी से चेक किया जाता है। फिर आखिर एजाज़ जिसके पास एक सुनहरा अवसर था दुबई में नौकरी कर अच्छी कमाई करने का वह कट्टा लेकर प्लेन से पटना से दिल्ली का सफर क्यो करेगा भला, जब उसे दिल्ली में महज कुछ घंटे रुकना  था ? ऐसे कई सवाल आपके जेहन में भी उठ रहे होंगे।चलिए एक पल को मान भी ले की उसके इरादे गलत थे तो भी सवाल उठता है कि जिस बैग में बिना गोली के वह देसी पिस्टल लेकर यात्रा कर रहा था। वह उसका रजिस्टर्ड लगेज था। जो विमान के लगेज चैंबर में रखा जाता। जहां एज़ाज़ फ़्लाइट के दौरान उसका इस्तेमाल किसी भी सूरत में नही कर सकता था। साथ ही बिना गोली के कट्टा महज एक लोहे के टुकड़ा जैसा होता है।

यानी सामान्य तर्क तो यही कहता है कि एज़ाज़ किसी अपने की महीन साज़िश का शिकार होकर दुबई जाने की जगह बेउर जेल पहुच गया है।

Comments are closed.