बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (वीडियो) ये रिजल्ट नही मज़ाक है -बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट पर सबसे बड़ा खुलासा जो आपके होश उड़ा देगा।

339

पटना Live डेस्क। बीएसईबी के चेयरमैन आईएएस आनंद किशोर के साख पर लगा बट्टा तो लग ही गया है। तमाम कवायदों और तमाम सावधानियो का लब्बो- लुआब जब आप देखेंगे तो अपना सर पीट लेंगे। इस खुलासे के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। बिहार बोर्ड की 12वीं के नतीजे मंगलवार 30 मई को पूर्वाह्न 11 बजे घोषित हुए और घमासान मच गया। लेकिन 2016 न दोहराये,इसके लिए बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर कई रातों से नहीं सोये हैं। जैसे जुमले खूब हवा में उछाले गए। लेकिन जो सच पटना Live के द्वारा आप को दिखाया जा रहा है। उसे देख कर आप समझ जाएंगे कि क्या सच मे शिक्षा मंत्री और बीएसईबी के चेयरमैन ने कोई मेहनत की परीक्षा परिणाम कैसे तैयार हो रहा है को जानने की? यकीन मानिय कभी नही ….  देखिए वो सच

Comments are closed.