पटना Live डेस्क। बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राष्ट्रपति पुरस्कार देने के लिए 5 सितम्बर को समारोह आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षकों की सूची केंद्र सरकार को भेज दी गयी है, जिनमें से इन आठ शिक्षकों का चयन भी हो गया है। बता दें कि वर्ष 2015 में भी बिहार के 8 शिक्षकों को राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार मिला था और 2016 के लिए भी 8 शिक्षकों को ही ये सम्मान दिया जा रहा है।
इन शिक्षकों को दिया जायेगा 2016 राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार :
1. विजेंद्र कुमार सिंह ( पूर्णिया) – प्रभारी प्रिंसिपल, आदर्श मध्य विद्यालय ।
2. रमाशंकर गिरी (बेतिया) – प्रभारी प्रिंसिपल, राजकीयककृत आद्रस विपिन मध्य विद्यालय ।
3. डॉ उत्तिमा केशरी (पूर्णिया) – प्रभारी प्रिंसिपल, मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय ।
4. काशीनाथ त्रिपाठी (पूर्वी चंपारण) – प्रभारी प्रिंसिपल, बलदेेव अयोध्या अतीम प्रवेशिका प्लस विद्यालय ।
5. ज्ञानवर्धन कंठ (सीतामढ़ी) – प्रिंसिपल, मध्य विद्यालय भवप्रसाद ।
6. नंदकिशोर सिंह (मुंगेर) – प्रिंसिपल, फिलिप उच्च विद्यालय ।
7. सविता रंजन (पूर्णिया) – सहायक शिक्षिका, प्लस टू ब्रज बिहारी स्मारक उच्च विद्यालय ।
8. हमेंत कुमार (मधुबनी) – सहायक शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय ।
Comments are closed.