बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG NEWS – उत्तरबिहार का कुख्यात अपराधी चुन्नू ठाकुर मुजफ्फरपुर पुलिस कस्टडी से हुआ फरार

474

पटना Live डेस्क। उत्तर बिहार का बेहद कुख्यात सरगनाओं में शुमार अपराधी राजेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर मुजफ्फरपुर की पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया है। दरअसल विगत दिनों कुख्यात चुन्नू ठाकुर इलाज करवाने के लिए दिल्ली गया था। चार दिन पहले ही दिल्ली से सड़क मार्ग से गोरखपुर होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए निकला था।जिसके बाद वह मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी क्षेत्र में गुप्त रूप से  पुलिसकर्मियों के साथ ऐश-मौज कर रहा था।
सोमवार की शाम को ही चुन्नू ठाकुर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। देर रात मुजफ्फरपुर के आला अधिकारीयों को फरार होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर पुलिस महकमें में हडकंप मच गया.कुख्यात चुन्नू ठाकुर पर कई दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज है

Comments are closed.