बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एसएसपी मनु महाराज की टीम ने कुख्यात अपराधी सह बालू माफिया करमु राय को उसके तीन गुर्गों संग मय हथियार दबोचा

221

पटना Live डेस्क। एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस टीम ने बालू माफिया करमु राय सहित तीन गुर्गे को धर दबोचा हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 पिस्टल 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं।पटना जिले के विभिन्न थानों मनेर,पाटलीपुत्रा, एसके पुरी समेत शा स्त्री नगर में कुख्यात करमु के ख़िलाफ़ पूर्व से ही कई मामले दर्ज है। एसएसपी को सूचना मिली की कुख्यात अपराधी सह बालू माफिया करमु राय अपने साथियों के साथ अवैध बालू खनन ख़ातिर नए ढंग से पुनः एक बार तैयारी में कर रहा है। साथ ही बालू के अवैध खनन ख़ातिर हरवे हथियार के संग अपने गुर्गो को मिलने ख़ातिर बुलाया है। ताकि बालू के अवैध धंधे पर पुनः एक बार अपना वर्चस्व कायम कर सके। इस दौरान करमु अपने साथियों संग आपराधिक घटना को भी अंजाम दे सकता है। एसएसपी ने पुलिस टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया।


पुलिस टीम ने एलसीटी घाट पर छापेमारी करते हुये बालू माफिया करमु राय एवं इसके तीन गुर्गे शत्रुध्न राय,लड्डू राय,उपेन्द्र राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चार अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 पिस्टल एवं 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसएसपी मनु महाराज ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों पर मनेर, शास्त्रीनगर, एसके पुरी, पाटलीपुत्रा में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। करमु राय की योजना थी कि अवैध बालू खनन से लेकर शहर के व्यापरियों से रंगदारी मांगने एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाय। लेकिन पुलिस की तत्परता से करमु की तमाम प्लानिंग धरी की धरी रह गई और वो अपने साथियों संग पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Comments are closed.