बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेगूसराय: मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के डब्बे में दौड़ा करंट,टली बड़ी दुर्घटना, तीन यात्री झुलसे,जांच के बाद रवाना की गयी ट्रेन

221

आशीष भूषण/बेगूसराय

पटना Live डेस्क. बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के साठाजगत रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के एक गुमटी के पास मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में बिजली का करंट दौड़ गया…इससे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई..इस घटना में ट्रेन में बैठे करीब तीन रेल यात्री के करंट से झुलसने की खबर है..घायल रेल यात्रियों को बेगूसराय के रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.. बताया जाता है कि बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद ट्रेन के एक कोच में यात्री सीट से धुंआ निकलने लगा..  इसी बीच कुछ यात्रियों को करंट का झटका महसूस हुआ, इसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई.. यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया.. कोच में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से तीन यात्री झुलस गए, जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों ने झुलसे तीनों यात्रियों को इलाज के लिये बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया..

हालांकि बिजली करंट ट्रेन में कहां से आई? अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है..दलसिंहसराय आरपीएफ पोस्ट प्रभारी धन्नजय कुमार ने ट्रेन में बिजली करंट प्रवाहित होने की पुष्टि की है, लेकिन यात्रियों के घायल होने की बात से उन्होंने इंकार किया है..

 

Comments are closed.