बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सूबे में अपराधियों को नहीं है पुलिस का डर,आम तो आम…खास भी नहीं हैं सुरक्षित..राजद विधायक से मांगी 20 लाख रंगदारी

192

पटना Live डेस्क. राज्य में कानून व्यवस्था का हाल देखिए…आम आदमी को कौन पूछे यहां तो खास भी महफूज नहीं हैं…सत्ता से बाहर रहने वाली बीजेपी राज्य में कानून व्यवस्था के सवाल पर उस समय की महागठबंधन सरकार पर हमला बोलती थी..हंगामा करती थी..लेकिन सत्ता में आते ही बीजेपी की बोलlती बंद है…पूछने पर सबकुछ सही होने का दावा करती है…लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरित है…राज्य में रोजाना लूट..हत्या..अपहरण की घटनाएं लगातार हो रही हैं..इसका जवाब नो तो पुलिस के पास है और न ही सत्ता में बैठे राजनीतिक पार्टियों के पास….ताजा मामला ढाका विधानसभा के राजद विधायक फैसल रहमान से जुड़ा है…विधायक रहमान को अपराधियों ने एक बार फिर चुनौती दी है…और बीस लाख रुपए रंगदारी की मांग की है…रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने विधायक को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है…विधायक श्री रहमान इन दिनों पटना में हैं…फैसल रहमान ने रंगदारी मांगे जाने की सूचना पटना एसएसपी, मोतिहारी एसपी और सिकरहना एएसपी को देते हुए सुरक्षा की मांग की है… उन्होंने बताया कि इससे परिजन काफी डरे हुए हैं…

कुछ दिनों पहले भी 12 सितंबर को भी आरजेडी विधायक फैसल रहमान को फोन करके अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी… आरजेडी विधायक का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई… विधायक फैसल रहमान का कहना है कि मंगलवार, 12 सितंबर की सुबह जब वे ढाका स्थित अपने आवास पर थे, तब उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया.. विधायक ने बताया कि फोन करने वाले ने 1 हफ्ते के भीतर 20 लाख रुपये रंगदारी के तौर पर मांगे और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया..उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने 1 सप्ताह के भीतर राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है…

उधर विधायक की शिकायत के बाद सिकरहना के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रंगदारी के तौर पर रकम की मांग करने वाला शख्स जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा….

 

 

 

Comments are closed.