बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना पुलिस की बड़ी उपलब्धि शराब की बड़ी खेप समेत कन्टेनर पकड़ा।

143

पटना Live डेस्क। शरबाबन्दी को धता बताते हुए मोटे मुनाफ़े खातिर शराब माफिया लगतारा सूबे में शराब की तस्करी कर रहा है। वही पुलिस भी लगातार तस्करी पर लगाम लगाने खातिर प्रयासरत है। इसी लड़ी में राजधानी पटना के बख्तियारपुर में एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सहायक आरक्षी अधीक्षक बाढ़ और बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब की 1740 बोतल बरामद की है।शराब ढोने के जुर्म में कंटेनर को भी जब्त किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।यूपी नंबर के शराब ढोने वाले कंटेनर का चालक खलासी फरार। पटना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि।

Comments are closed.