बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सड़क पर उतरेगी कांग्रेस,करेगी देश और प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन,सितंबर से शुरु होगा कार्यक्रम

138

पटना Live डेस्क. महागठबंधन सरकार से अलग होने के बाद अब कांग्रेस भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने सड़क पर उतरेगी. बिहार कांग्रेस ने अगले महीने से देश और प्रदेश सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन शुरु करन की योजना बनायी है. आंदोलन के जरिए कांग्रेस नेता गांव-गांव जाएंगे और देश और बिहार की सरकार के जनता को दिए धोखे से परिचित कराएंगे. साथ ही इसी बहाने कांग्रेस लोगों का समर्थन हासिल करने की भी कोशिश करेगी.केंद्रीय आलाकमान के निर्देश पर पार्टी ने सहयोगी संगठनों की मदद लेने का भी फैसला किया है.

कांग्रेस ने अपने आंदोलन को धारदार बनाने के लिए पार्टी के तमाम विधायकों और विधानपार्षदों को जिलों का प्रभार देते हुए उन्हें क्षेत्र में रहकर आंदोलन की अगुवाई की सलाह दी है.पार्ट के विधायकों और पार्षदों से कहा गया है कि कांग्रेस की  जिला ईकाइयों की मदद लेकर प्रखंड से पंचायत तक नेता-कार्यकर्ता घूम-घूमकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादों की हकीकत बताए साथ ही बिहार की जनता के जनादेश का जेडीयू ने किस प्रकार अपमान किया है यह हकीकत  भी लोगों को बताएं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायकों और विधान पार्षदों के लिए जिले तय कर दिए गए हैं.संभावना है कि सितंबर महीने से कांग्रेस का आंदोलन शुरु होगा.

Comments are closed.