बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेतिया: वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद,हरियाणा से ट्रक में भरकर लायी जा रही थी शराब

185

प0 चम्पारण/शक़ील अहमद

पटना Live डेस्क. प0 चम्पारण जिला के बेतिया चेक पोस्ट के पास पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. इस ट्रक से पुलिस ने 375 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने 3 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.  इस मामले की पुष्टि करते हुए बेतिया एएसपी मो0 कासिम ने बताया कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी शराब के धंधेबाज बड़ी मात्रा में शराब की खेप को हरियाणा से लाकर उसे दूसरी जगह ले जाने की कोशिश में हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनायी और बेतिया-जगदीशपुर मुख्यमार्ग चेक पोस्ट पर विशेष रुप से वाहन चेकिंग का अभियान चलाया. जांच के दौरान ही एक हरियाणा के नंबर की ट्रक को पुलिस ने रुकवाया. चेक पोस्ट पर भारी पुलिस की तैनाती देखकर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगा. लेकिन तत्पर पुलिस ने ड्राइवर को दौड़कर गिरफ्तार कर लिया. बाद में पूछताछ के दौरान सारे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर,खलासी और मुख्य धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

Comments are closed.