बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में विकास को गति देने के लिए जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त,पटना की जिम्मेदारी संभालेंगे नंद किशोर

148

पटना Live डेस्क. राज्य में विकास की गति को तेज रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी है और उऩ्हें प्रभार भी सौंप दिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने गुरुवार को जिलों के प्रभारी मंत्रियों के नामों की घोषणा कर दी.पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को पटना और वैशाली का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. वहीं मंगल पांडेय को सारण, गोपालगंज, पशपुतिनाथ पारस को मुजफ्फरपुर, विजेंद्र प्रसाद यादव को अररिया व किशनगंज, रमेश ऋषिदेव को सहरसा, प्रमोद कुमार को सिवान, सुरेश कुमार शर्मा को सीतामढ़ी, राणा रणधीर सिंह को शिवहर, श्रवण कुमार को नवादा, लखीसराय और शेखपुरा का प्रभारी मंत्री का दायित्व दिया गया है. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को भागलपुर और बांका का प्रभार सौंपा गया है.

उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह को जहानाबाद और मुंगेर, विनोद कुमार सिंह को अरवल और भोजपुर, डॉ. प्रेम कुमार को मधुबनी, रोहतास, रामनारायण मंडल को कटिहार, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को गया का प्रभारी बनाया गया है.

वहीं महेश्वर हजारी को दरभंगा, दिनेश चंद्र यादव को पूर्णिया, विनोद नारायण झा को पूर्वी चंपारण, शैलेश कुमार को नालंदा, कुमारी मंजू वर्मा को समस्तीपुर, संतोष कुमार निराला कैमूर, रमेश ऋषिदेव को सुपौल, विजय कुमार सिन्हा को बेगूसराय, कपिलदेव कामत को खगडिय़ा, खुर्शीद उर्फ फिरोज को जमुई, कृष्ण कुमार ऋषि को बक्सर, मदन सहनी को पश्चिम चंपारण तथा ब्रजकिशोर बिंद को औरंगाबाद का प्रभारी मंत्री साथ ही जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

 

 

 

Comments are closed.