बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए थमेगा प्रचार, जाने मतगणना का शेड्यूल

579

पटना Live डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों के 799 ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होगी। इससे पहले सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाएंगे।
चौथे चरण में 24,586 पदों के लिए चौथे चरण में कुल 75808 प्रत्याशी मैदान में हैं। 35,525 पुरुष और 40283 महिला उम्मीदवार हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,120, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 5835, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5979, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17553, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4190 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1131 लड़ाके हैं।
चौथे चुनाव में सीतामढ़ी के डुमरा, दरभंगा के मनीगाछी, तारडीह, मधुबनी के राजनगर, खजौली, समस्तीपुर के विभूतिपुर, सुपौल के राघोपुर, सहरसा के सतरकटैया, मधेपुरा के सिंहेश्वर, शंकरपुर, किशनगंज के किशनगंज, पूर्णिया के धमदाहा, कटिहार के मनसाही, फलका, समेली, अररिया के नरपतगंज, लखीसराय के रामगढ़चौक, बेगूसराय के नावकोठी, खोदावंदपुर, खगडिय़ा के गोगरी, मुंगेर के असरगंज, जमुई के सोनो, भागलपुर के शाहकुंड और बांका के बांसी प्रखंड में मतदान होना है।

Comments are closed.