बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में फिर बढ़ा बस का किराया, सरकार ने कर दिया ऐलान, अब करनी होगी इतनी जेब ढीली

585

पटना Live डेस्क। बिहार में बसों के किराये की नई दरें तय कर दी गई हैं। परिवहन विभाग ने 2018 के बाद बसों की नई दर तय की है।विभागीय सचिव संजय कुमार अग्रवाल की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। नई दरों के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बसों के बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के अनुसार नया किराया तय करेगा।
डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर अब यात्रियों को अलग-अलग बस के हिसाब से कम से कम 10 रुपये प्रति किलो मीटर से लेकर ढाई रुपये प्रति किलोमीटर तक का किराया देना होगा। वहीं, सिटी सर्विस बसों का किराया 1।60 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। एक महीने पहले विभाग ने प्रस्तावित ने किराए को लेकर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगा था, लेकिन इस पर कोई आपत्ति या सुझाव नहीं मिला। जिसके बाद अब विभाग ने इसे लागू कर दिया है और यह स्पष्ट किया है कि बस किराए से ज्यादा लेने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

नया बस किराया:
1.50 रुपये प्रति किमी साधारण बसों में
1.70 रुपये प्रति किमी डीलक्स बसों में
2.00 रुपये प्रति किमी डीलक्स एसी बसों में
2.50 रुपये प्रति किमी वाल्वो, मर्सिडीज बसों में

Comments are closed.