बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking News-पटना में ज्वेलर्स दुकान को गोलियों से भूना,स्टाफ को भी किया जख्मी

टना में एकबार फिर बड़ी वारदात हुई। बिहटा सब्जी बाजार में मंगलवार की रात स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके की दुकानें बंद कर दी गईं।

425

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना में एकबार फिर बड़ी वारदात हुई। बिहटा सब्जी बाजार में मंगलवार की रात स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने वरदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद इलाके की दुकानें बंद कर दी गईं। मृतक की पहचान मंटू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी अशोक मिश्रा, एएसपी संतोष कुमार सहित, नेउरा, मनेर, बिक्रम और रानी तलाब थाने की पुलिस पहुंची। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस लूट के ऐंगल से मामले को देख रही है।

बिहटा सब्जी बाजार में मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स दुकान है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब सवा आठ बजे तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी व्यवसायी पिंटू कुमार की दुकान पहुंचे। लूट की नीयत से दुकान में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने मंटू कुमार गुप्ता को एक के बाद एक चार गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर दुकान पर काम करने वाला नीरज कुमार पहुंचा तो बदमाशों ने उसे भी पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मछली गली से जिनपुरा गांव के रास्ते हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोलीबारी की घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। सरेशाम हुई इस घटना के बाद बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं। अपराधी लूटपाट के इरादे से आये थे या उनका इरादा सिर्फ हत्या करना था? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।  

बिना नंबर प्लेट की बाइक से आए थे अपराधी

बताया कि मंगलवार की रात पिंटू की दुकान में काम करने वाला स्टाफ नीरज कुमार दुकान बंद करने जा रहा था। इस दौरान बिना नंबर की तीन बाइक से आए आधा दर्जन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। पिंटू सोना कारोबार के अलावा जमीन खरीद बिक्री का भी काम करते थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि उधार देने की वजह से ही हत्या की गई है।

Comments are closed.