बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking (Exclusive Video) खुसरुपुर में युवक की गोली मारकर हत्या से मचा कोहराम

211

पटना Live डेस्क। पटना के खुसरुपुर थाना अंतर्गत खिरोधरपुर गांव में बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान खुसरुपुर के खिरोधरपुर निवासी सीताराम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र श्याम उर्फ़ नागदत्त के रूप मे हुई है। धटना की सूचना मिलते ही मौके पर खुसरुपुर सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मकतूल गांव में ही बतौर कंपाउंडर काम किया करता था। आज देर शाम श्याम को उसका एक पड़ोसी अपने साथ लेकर कही गया था। इसी दौरान 7-8 लोगो ने उसे घेर कर 2 गोलिया मार जिससे उसकी मौत हो गई। वही मकतूल के भाई का कहना है कि ..

Comments are closed.