बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग – सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्टॉक कर रखा 200 कार्टून बियर किया बरामद

156

धर्मेंद्र रस्तौगी, ब्यूरो कोऑर्डिनेटर, सारण

पटना Live डेस्क। सूबे में जारी पूर्ण शरबाबन्दी को धारदार बनाने खातिर पुलिस महकमा लगातार मुहिम जारी रखे हुए। इसी कड़ी में सारण पुलिस को भी शराब
के खिलाफ मुहिम में जबरदस्त सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बनियापुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीहर गांव के एक बंद पड़े मकान से लगभग 200 सौ कार्टून बियर बरामद किया गया है। बियर के इस बड़े स्टॉक को बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.