बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Career Alert : 434 पदों पर BPSC ने निकाल दी है वैकेंसी, जल्दी कर दीजिये आवेदन

272

पटना Live डेस्क। बिहार प्रसाशनिक विभाग में नौकरी करने के इक्षुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने 434 सिविल सर्विसेज पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) के सिविल सर्विसेज के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्री, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा। चयन प्रकिया से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

BPSC 65th Exam 2019 की जानिए पूरी डिटेल
पद का नाम और संख्या
सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30
डीएसपी- 62
जिला समादेष्टा- 6
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5
नियोजन पदाधिकारी- 9
बिहार शिक्षा सेवा- 72
सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46
ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110
नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11
आपूर्ति निरीक्षक- 19
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20
प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1

 

योग्यता BPSC 65th Exam 2019
उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा BPSC 65th Exam 2019
न्यूनतम उम्र सीमा अलग-अलग पदों के लिए 20 से 22 वर्ष के बीच रखी गयी है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37, अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वर्ष और एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष रखी गयी है।

आवेदन फीस – BPSC 65th Exam 2019
सामान्य वर्गों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये, जबकि महिला एससी और एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये है।

प्रारम्भिक परीक्षा – BPSC 65th Exam 2019
संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी, जिसके सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

प्रारम्भिक परीक्षा के बाद होगी मुख्य परीक्षा – BPSC 65th Exam 2019
प्रारम्भिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारम्भिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा। प्रारम्भिक परीक्षा के लिए अलग से एप्लीकेशन भराया जाएगा।

ऐसे कर पाएंगे आवेदन – BPSC 65th Exam 2019
इच्छुक लोग 10 जुलाई से www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

BPSC 65th Exam 2019 Notification

65CCE-Pre-Advt

Comments are closed.