बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेतिया: सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में डूबकर युवक की मौत,परिजनों का बुरा हाल

196

बेतिया/शकील अहमद

पटना Live डेस्क. कहते है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. जी हां. कुछ यही कहावत सही साबित हुई एक सेल्फी लेने वाले युवक के साथ जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. एक ऐसी ही दुखदायी घटना पश्चिमी चम्पारण जिला के नरकटियागंज मुख्यालय में घटी हैं जहां सेल्फी के क्रेज में एक युवक ऐसा अंधा हो गया कि उसे अपनी जान तक की परवाह नहीं रही और उसने सेल्फी लेने के चक्कर में जान गंवा दी. बाढ़ के पानी में सेल्फी लेने के दौरान घर का एकलौता चिराग बुझ गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला नरकटियागंज के बिनवलिया पंचायत स्थित टेढ़ीकुइयाँ रेलवे केबिन के समीप का है जहां बाढ़ से क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर चेंगौना निवासी गुड्डू दीक्षित का 16 वर्षीय पुत्र चुलबुल दीक्षित मोबाइल फोन से सेल्फी लेने के दौरान बाढ़ के पानी मे डूब गया. काफी खोजबीन के बाद युवक का शव मिला. अपने घर का एकलौता चिराग चुलबुल ने इसी साल BA में दाखिला लिया था. हालांकि घरवाले गुड्डू के सेल्फी लेने की बात से इनकार कर रहे हैं, वही इस घटना से पूरा गाँव गमगीन है.

Comments are closed.