बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गोपालगंज: कृष्णा शाही हत्याकांड की जांच करेगी सीआईडी,बीजेपी नेता की पत्नी ने डीजीपी से मिलकर की थी उच्च स्तरीय जांच की मांग

246

पटना Live डेस्क. गोपालगंज जिले के बीजेपी नेता कृष्णा शाही हत्याकांड की जांच सीआईडी करेगी. डीजीपी पीके ठाकुर ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है.इस मामले में कृष्णा शाही की पत्नी ने डीजीपी से मिलकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी.

उन्होंने इसकी जांच सीआइडी या बिहार पुलिस की एसआइटी से कराने की मांग की थी. उन्होंने गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार द्वारा कृष्णा शाही की हत्याकांड के खुलासे के दावे को भी एक सिरे से खारिज कर दिया है.

गोपालगंज एसपी ने हत्या के एक दिन बाद ही इस कांड के खुलासे का दावा करते हुए कृष्णा शाही के करीबी आदित्य राय को इस हत्या का मुख्य अभियुक्त करार दिया था. साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि कृष्णा शाही का आदित्य राय की बहन के साथ अवैध संबंध था और इसी कारण से उनकी हत्या की गई थी.

कृष्णा शाही की पत्नी का आरोप है कि इस हत्याकांड को गोपालगंज से जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय के इशारे पर अंजाम दिया गया है. शाही के परिजनों ने शव बरामद होने के बाद ही अमरेंद्र पांडेय, उनके भाई सतीश पांडेय और भतीजा मुकेश पांडेय को नामजद अभियुक्त बनाया था. शाही की पत्नी ने डीजीपी ध्यान इस हत्याकांड के 12 बिंदुओं पर आकृष्ट किया है.

 

Comments are closed.