बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बीजेपी को तेजस्वी का इस्तीफा मांगने का हक नहीं-रघुवंश

211

सीबीआई रेड और तेजस्वी यादव के नामजद होने के बाद पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. रघुवंश सिंह ने कहा कि बीजेपी को तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगने का कोई हक नहीं है.उन्होंने कहा कि तेजस्वी को फंसाया गया है. बीजेपी के कई मंत्री दागी हैं.जेडीयू की चुप्पी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह तो जेडीयू ही बता सकता है कि इस मुद्दे पर वो चुप क्यों है? इसके अलावा मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर कोई भी फैसला लेने को स्वतंत्र हैं. उन्होंने भी कहा कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.
तेजस्वी यादव पर इस्तीफे को लेकर बढ़ते दबाव के बीच राजद खुलकर उनके पक्ष में आ गया है. मंत्री विजय प्रकाश ने भी कहा कि तेजस्वी इस्तीफा क्यों दें? वहीं विधायक शक्ति यादव ने तेजस्वी का खुलकर समर्थन किया और कहा कि बीजेपी को पहले उमा भारती का इस्तीफा लेना चाहिए. वहीं प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे और पार्टी बीजेपी की साजिश को नाकाम कर देगी.

Comments are closed.