बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking -पश्चिम बंगाल के बराकर आयरन फैक्ट्री के संचालक तेजपाल सिंह अपहरण कांड का मास्टर माइंड चढ़ा बिहार एसटीएफ के हत्थे

394

पटना Live डेस्क। पश्चिम बंगाल के युवा व्यवसायी तेजपाल सिंह अपहरणकांड के मास्टर माइंड अभिषेक चौधरी उर्फ गुड्डू को पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम के इनपुट पर बिहार एसटीएफ की टीम  के सहयोग से आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत उसके पुश्तैनी गाँव वीरमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।दरअसल, युवा उद्योगपति तेजपाल सिंह के अपहरण के तार बिहार से जुड़े है। गिरफ़्तार अभिषेक उर्फ गुड्डू चौधरी से गहन पूछताछ के दौरान उद्योगपति अपहरण कांड की पूरी साज़िश के रहस्‍य से पर्दा हट गया है। साथ ही अब कांड को अंजाम देने वाले पटना-भोजपुर के अलावा सूबे के अन्य जिलों के अपराधियों के शामिल होने और उनके नाम पता के बाबत बंगाल सीआईडी को पुख़्ता जानकारी मिल गई है।

सूत्रों की मानें तो अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्‍त हुए उद्याेगपति तेजपाल सिंह को पटना के एक अपार्टमेंट में लगभग एक माह तक रखा गया था। बाद में फिरौती की रकम चुकाने के बाद उन्‍हें अपहर्ताओं ने छोड़ा था।

पुलिस ने पटना से भी एक महिला को हिरासत में लिया है। उसके पति की संलिप्तता की बात सामने आ रही है।मालूम हो कि 17 अप्रैल को अपराधियों ने पश्चिम बंगाल-झारखंड की सीमा के निकट सालानपुर के नकड़ाजोडिय़ा से युवा उद्योगपति तेजपाल सिंह का अपहरण कर लिया था। अपराधी उद्योगपति के वाहन को झारखंड के धनबाद जिले के मुगमा में छोड़कर भाग निकले थे।

बताया जाता है कि तेजपाल सिंह के अपहरण के बाद उनके परिजनों से फिरौती भी मांगी गई थी। उस समय पश्चिम बंगाल पुलिस ने उद्योगपति तेजपाल की बरामदगी के लिए झारखंड पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही थी। लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिली थी।.करीब एक महीने बाद फिरौती की मोटी रकम वसूलने के बाद अपराधियों ने उद्योग‍पति तेजपाल को रिहा किया था। इसके बाद सूचना के आधार पर रविवार को भोजपुर से पश्चिम बंगाल की सीआईडी टीम ने अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार किया।

Comments are closed.