बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गया: बिहार ATS को मिली बड़ी सफलता,अहमदाबाद बम ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार

168

पटना Live डेस्क. बिहार पुलिस की एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है…पुलिस ने साल 2008 को अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट के आरोपी तौफिक आलम को गया के सिविल लाइंस से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है…गया में यह आतंकी अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था…हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर आतंकी की गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं कहा है….जानकारी के मुताबिक तौफिक आलम की गिरफ्तारी की सूचना बिहार पुलिस ने गुजरात एटीएस को दे दी है…गुजरात एटीएस जल्दी गया पहुंचने वाली है…बम ब्लास्ट का आरोपी तौफिक पिछले नौ साल से एनआईए और  गुजरात पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा है… तौसीफ अहमद खान के साथ ही सना खान नामक युवक को भी पकड़ा गया है… दोनों युवक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है… ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एनआईए भी इनसे पूछताछ करेगी…तौफिक के सिर पर गुजरात एटीएस और एनआइए ने इनाम की भी घोषणा कर रखी है.. वह गया में पहचान छुपाकर रह रहा था.. तौफिक के साथ बिहार एटीएस ने एक स्थानीय युवक को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन उसके बारे में फिलहाल कुछ भी बताया नहीं जा रहा है…ये दोनों युवक गया के डोभी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.. और काफी दिनों से साइबर कैफे से कई तरह की जानकारी बाहर भेज रहे थे… पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया…  दोनों की गिफ्तारी के बाद बिहार एटीएस की टीम गया पुलिस के साथ डोभी के आसपास के गांवों में भी छापेमारी कर रही है..

 

Comments are closed.