पटना Live डेस्क। बिहार में अपराधियों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स की मुहिम लगातार जारी है। अपनी बेहद सटीक जानकारी पर बाज की तरह झपट्टा मारकर धर दबोचने की कारगर नीति से एसटीएफ को अहम सफलताएं मिल रही है। इसी कड़ी में एसटीएफ को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली जब प्राप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए बक्सर निवासी विनोद और लखीसराय निवासी पप्पू सिंह दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए विनोद के कब्जे से एक प्रतिबंधित बोर की थर्टी जीरो सिक्स रायफल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया।
दोनों को एसटीएफ के एसओजी की टीम ने उस वक्त धर दबोचा जब ये दोनों मय हथियार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनसे जुड़े अन्य अपराधियों के बाबत जानकारी हासिल करने की कवायद की जा रही है।
Related Posts
Comments are closed.