बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

थोड़ी सी बारिश में डूब गया विधानसभा, पानी-पानी हुआ पूरा पटना

262

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में जोरदार बारिश हुई है। चंद घंटों के अंदर ही पटना में बारिश से रिकॉर्ड की गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दोपहर 2:50 बजे तक के पटना में 57 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी। पटना में हुई बारिश से कई इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।वही बिहार विधानसभा परिसर में भी जलजमाव देखी जा रही है। चंद घंटों की बारिश ने एक बार फिर से सरकार के उन दावों की पोल खोल दी। जिसमें पटना में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की गयी थी।

मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व आदि जिलों को लेकर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान है कि 28 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश के आसार हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने सूबे के 3 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी तथा शिवहर जिले में बारिश के वज्रपात की चेतावनी दी गयी है।

Comments are closed.