लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई रेड के बाद कांग्रेस नेता भी बेचैन हैं. उन्हें सरकार के उपर संभावित खतरे का डर सता रहा है. शायद उन्हें इस बात का इल्म है कि नीतीश कुमार इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. अगर नीतीश कुमार ने कोई बड़ा फैसला लिया तो इस सरकार का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसी मामले को लेकर लालू प्रसाद के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें कांग्रेसी नेता शामिल हुए. वहीं इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसमें आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, मोदी हजारों लोगों की जान लेकर पीएम बने हैं. वे हमें सता रहे हैं. बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि गुजरात में अमित शाह तड़ीपार थे. बिहार कांग्रेस के कई नेता अशोक चौधरी, अवधेश सिंह, अब्दुल जलील और मदन मोहन झा शनिवार को आयोजित इस बैठक में हिस्सा लेने लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचे.
कांग्रेस के नेता लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ सीबाआई और ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं.
Comments are closed.