बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में बिहार के ‘अनुकूल’ का चयन, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच

226

पटना Live डेस्क। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ। वन डे मैच 7 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू होना है, जिसमें अनुकूल बतौर स्पिनर और बल्लेबाज खेलेंगे। इसके पहले ये भारतीय टीम चार दिवसीय दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। बता दें कि बी.सी.सी.आई की ओर से बनी एसोसिएट एंड एफिलिएट बिहार ट्रॉफी के लिए खेल रही झारखण्ड अंडर-19 टीम की कमान संभालने की ज़िम्मेदारी अनुकूल पर ही थी। इसी साल ये मैच पटना में खेला गया था और झारखण्ड टीम इस मैच में विजयी रही थी। झारखण्ड टीम को जीत दिलाने में अनुकूल ने अहम भूमिका निभायी थी। साथ ही जोनल टूर्नामेंट में भी झारखण्ड का प्रदर्शन क़ाबिल -ए -तारीफ़ था। चयनकर्ताओं को अनुकूल का खेलने का तरीका बेहद पसंद आया, जिसके बाद ही भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल करने का फैसला किया गया।

बी.सी.सी.आई की ओर से छत्तीसगढ़ में आयोजित क्रिकेट मैच में आखिरी बार अनुकूल ने ईशान किशन के साथ बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। बिहार में क्रिकेट खेल में कोई एक्सपोज़र न मिलने के कारण अनुकूल झारखण्ड चले गए थे, इनके बाद ही ईशान ने भी झारखण्ड की और रूख कर लिया था। मालूम हो कि ईशान किशन पटना के ही हैं और वो भी अंडर-19 में खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ी है। आई.पी.एल. में भी ईशान शानदार प्रदर्शन कर चुके है। उम्मीद है की अनुकूल की प्रदर्शन भी कमाल रहेगी और ये दोनों बिहार के लाडले ताउम्र बिहार का नाम गौरान्वित करते रहेंगे।

Comments are closed.