बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कांग्रेस विधायक की दो टूक,कहा-‘बहुत कर ली लालू-राबड़ी जिंदाबाद,अब तेजस्वी-तेजप्रताप जिंदाबाद नहीं कहेंगे’

202

पटना Live डेस्क.  लगता है बिहार प्रदेश कांग्रेस मे सबकुछ ठीक नहीं है..दिल्ली में राहुल गांधी के साथ विधायकों की बैठक के बाद यह लगने लगा था कि अब सबकुछ ठीक हो जाएगा..लेकिन विधायकों की राय से तो ऐसा नहीं लगता है…हालांकि राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में भी विधायकों ने कांग्रेस को राजद का साथ छोड़ने की बात कही थी…लेकिन कांग्रेस ने विधायकों की बातों को दरकिनार करते हुए राजद से गठबंधन को जारी रखने की हामी भरी थी..अब बक्सर से कांग्रेस विधायक संजय कुमार ने आलाकमान के फैसले की खुलकर मुखालफत की है..उन्होंने कहा कि कांग्रेस को साथ छोड़ अकेले बिहार में आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए…उन्होंने कहा कि आलाकमान उनकी बातें नहीं मानता है तो कांग्रेस के 27 विधायक और पांच विधान पार्षद मिलकर कोई निर्णय लेंगे… विधायक ने कहा कि हम लोगों ने बहुत लालू-राबड़ी जिंदाबाद कर लिया.. अब तेजस्वी और तेजप्रताप जिंदाबाद नहीं करने वाले हैं.. दिल्ली में आलाकमान के साथ मीटिंग में अपनी बात कह दी है…

जब उनसे यह पूछा गया कि पार्टी आलाकमान अभी राजद से संबंध तोडऩे के पक्ष में नहीं रहता है तो क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय वे अकेले नहीं ले सकते हैं, सभी विधायक बैठकर सामूहिक निर्णय लेंगे..

इधर, विधायक के बयान पर सियासत भी तेज हो गई है… राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विधायक को अपने उच्च नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा..

उन्होंने कहा कि राजद हर चुनाव में बक्सर सदर सीट पर अच्छा प्रदर्शन करता रहा, लेकिन पिछले चुनाव में महागठबंधन के हित में उसने यह सीट कांग्रेस को देकर संजय तिवारी को विधायक बनने का अवसर दिया… महागठबंधन में किसी को खलनायक बनाकर जदयू-भाजपा को लाभ उठाने का मौका नहीं देना चाहिए…

 

 

Comments are closed.