बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लगातार दूसरे दिन भी पूर्णिया पुलिस की मुहिम को मिली जबरदस्त सफलता ,भारी मात्रा में शराब, एक कार और बाइक के साथ कई धंधेबाज गिरफ्तार

225

पटना Live डेस्क। सुबे में शराब के खिलाफ मुहिम में लगातार दूसरे दिन पूर्णिया पुलिस को जबरदस्त सफलता मिली है। एसपी निशांत तिवारी के नेतृत्व में पूर्णिया पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए धंधेबाजों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक कार,एक बाइक और 127.540 लीटर विदेशी शराब एवं 26 लीटर चुलाई शराब बरामद करने में सफलता पाई है।

             बताते चलें कि पूर्णिया एसपी निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शराब सप्लायर के.हाट थाने के शांति नगर निवासी बबन झा, डिस्ट्रीब्यूटर बनमनखी थाने के मदहेशी निवासी मनोज झा, जीवछपुर निवासी विजय हंसदा, बड़हरा थाने के चहबच्चा निवासी संतोष शर्मा, रानीगंज थाने के ढिबरा बेलसारा निवासी छट्ठू शर्मा, नुनू लाल, रानीगंज थाने के कालाबलुआ निवासी विजय चौधरी, शराबी मीरगंज थाने के पकरिया निवासी राहुल कुमार, बबलू यादव, रघुनन्दन यादव, तरुण पासवान, फलका थाने के रहटा कबहू कोल निवासी गोपाल पासवान एवं एक अन्य परवता थाने के अगुआनी निवासी शुभम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी अभियान में बनमनखी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, मीरगंज थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार, रघुवंश नगर थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता, खजांची थानाध्यक्ष मेनका रानी, मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय, पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार झा, शंकर मिश्रा, अन्य अधिकारी एवं पुलिसबल शामिल थे।

Comments are closed.