बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पीयू में पीएम के कार्यक्रम में अगर होना चाहते हैं शामिल..तो अपना आधार कार्ड रखिए तैयार..बिना उसके नहीं होगी एंट्री…

183

पटना Live डेस्क. देश में प्रत्येक सरकारी कामों के लिए तो आधार कार्ड को अनिवार्य किया जा ही रहा है… साथ ही अब अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं… तो आपको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा.. पटना विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट छात्रों और रिसर्च स्कॉलर्स जो भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं… उनके लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है… यह कदम इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा मरीजों की भर्जी में आधार कार्ड को जरुरी करने के बाद उठाया गया है.. विश्वविद्यालय की उपकुलपति डोली सिन्हा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि.. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों की संख्या सीमित की जाए… इस कार्यक्रम में केवल पोस्टग्रेजुएट छात्र और रिसर्च स्कॉलर्स को ही आने की अनुमति होगी, जिसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाना होगा.. विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक जो भी पोस्टग्रेजुएट छात्र और रिसर्च स्कॉलर्स छात्र संगठन से जुड़े होंगे.. उन्हें कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी जाएगी.. क्योंकि विश्वविद्यालय को संदेह है कि वे किसी प्रकार की परेशानी खड़ा कर सकते हैं.. इनके अलावा अंडरग्रेजुएट छात्रों में केवल उन्हीं को कार्यक्रम में शामिल होने दिया जाएगा.. जो कि नेशनल कैडट कॉर्पस और नेशनल सर्विस स्कीम से जुड़े होंगे, जिनके लिए विश्वविद्यालय के विभाग द्वारा सिफारिश की जाएगी…

हाल ही में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री पाने वाली मोहम्मद तमन्ना कहती हैं कि.. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है.. एक तरफ तो खुशी है लेकिन हमें आश्चर्य हो रहा है कि.. कार्यक्रम में केवल सीमित छात्रों को ही एंट्री मिल पाएगी.. पीएम मोदी के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, रवि शंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा और अश्विनी चौबे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे…

 

Comments are closed.