बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super exclusive -बड़ा खुलासा – दानापुर में भीषण उपद्रव का सच – एक बड़े दैनिक अखबार की ख़बर बना भीषण उत्पात का कारण

175

पटना Live डेस्क। आर्मी बहाली ख़ातिर आये छात्रों के उपद्रव से हलकान दानापुर को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। सैकड़ो गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गये। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात जब राजधानी पटना के लोग नींद की आगोश में थे दानापुर के लोगो पर कहर बरपा कर दिया गया। दानापुर में आर्मी भर्ती ख़ातिर पहुचे हज़ारों हज़ार की संख्या में पहुचे उस वक्त बेकाबु हो गए जब उनको आर्मी द्वारा यह बताया गया कि सिर्फ स्पोर्ट्स कोटा और फौज़ियो के संबंधियों के लिए ही बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है।लेकिन सवाल उठता है आखिर प्रक्रिया जब सिर्फ स्पोर्ट्स कोटा और फौजियों के रिश्तेदारों ख़ातिर थी तो बिहार झारखंड से सभी वर्ग के लड़के कैसे और क्यो दानापुर क्यो पहुच गए?

                 पटना Live ने जब इस उपद्रव के कारणों और बहाली सिर्फ दो कोटे की होनी थी फिर दो राज्यो से युवकों के पहुचने का सच तलाशना शुरू किया तो जो सच उभर कर सामने आया वो बेहद सनसनीखेज था। युवकों में से अधिकांश के हाथ मे एक या तो एक बेहद प्रतिष्ठित दैनिक अखबार की कटिंग थी या फिर उनके मोबाइल में उस अखबार द्वारा लिखे गये आर्टिकल का स्क्रीन शॉट था। यानी महज़ एक भ्रामक ख़बर की वजह से हज़ारों हज़ार लड़के दानापुर पहुचे और फिर दानापुर को घंटो अपने उत्पात का शिकार बना दिया। आप भी पढिये …अखबार की वो ख़बर

वही सेना रैली भर्ती बिहार एवं झारखण्ड राज्य 2017 के अंतर्गत सेना भर्ती मुख्यालय दानापुर के अंतर्गत वाले दोनों राज्य के सभी जनपदों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजन किया जाना है। पर 4 तारीख यानी आज सिर्फ 2 कोटे के तहत बहाली होनी है। इसके लिए 3 तारीख की रात से ही दैनिक अखबार की खाबर पढ़कर हज़ारों हज़ार लड़के पहुच गए। लेकिन जब आर्मी सच बताकर स्पष्ट रूप से सामान्य बहाली रैली से इनकार कर दिया गया तो बहाली प्रक्रिया में बिना शामिल हुए लौटने के दौरान युवकों ने मंगलवार की रात्रि तकरीबन 11 बजे के बाद दानापुर स्टेशन से जो भीषण उत्पात मचाना शुरू किया। गुस्साये युवकों की।टोली ने अपनी राह में जो भी आया उसको तोड़ना फोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान सैकड़ो वाहनों के शीशे फोड़े क्या ऑटो,क्या हाइवा, क्या ट्रक, निजी कारे जो भी नज़र आया सब के शीशे फोड़ डाले, छोटे वाहनों को बीच सड़क उलट दिया और पूरी तरह तोड़फोड़ डाला। हद तो ये की अचानक शुरूआत हुए उपद्रव और सैकड़ो हज़ारों की संख्या में उत्पात मचा रहे युवकों के रौद्र रूप को देखकर सड़क पर मौजूद पुलिस और पेट्रोल वहान सड़को से फरार हो गए। वही इक्का दुक्का जिन पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की उनको उपद्रवी युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घंटो उपद्रवियों ने दानापुर स्टेशन से सगुना मोड़ तक जो मर्ज़ी आया किया।

Comments are closed.