बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शिकार हुआ है एक पूर्व सैनिक साइबर ठगी का, इस्तेमाल भी नहीं किया और ना ही ऑनलाइन बैंकिंग की फिर भी खाते से पैसे(2.25 लाख) गायब हो गए

208

कटिहार में एक पूर्व सैनिक को साइबर क्राइम करने वालो ने अपना निशाना बनाया है। फर्जी तरीके से साइबर चोरो ने पूर्व सैनिकों के खाते से 2.25 लाख रुपया निकाल लिया है। जैसे ही ये मामला पता चला है पुलिस के पास जाकर सबसे पहले शिकायत दर्ज करवाई गयी है। मामले में पता चला है की पिछले वर्ष रिटायर “नौशाद आलम” सेमापुर बरेटा गांव में रह रहे हैं। और उन्होंने अपनी इतने सालो की महनत कर के जो जमा पूंजी बचायी थी उसमे से 547000 रुपए सेमापुर सकरेली के स्टेट बैंक में जमा कराये हुए थे। जब उन्होंने अपना बैंक में खता अपडेट करवाया तो उन्हें पता चला की 2 लाख 25 हजार रुपये गायब है। जब उन्होंने सकरेली के स्टेट बैंक के ब्रांच में जाकर बात की तो उन्हें बताया गया की 25 दिसंबर 2020 से लेकर 16 जनवरी 2021 तक पैसो को ऑनलाइन तरीके से अकाउंट से निकला गया है।

सैनिक नौशाद आलम का कहना है की बैंक की तरफ से उन्हें ATM तो मिला है लेकिन इसका इस्तेमाल उन्होंने कभी किया ही नहीं और तो और उन्होंने कभी ऑनलाइन तरीके से भी उन्होंने कोई पैसे यंहा वंहा नहीं भेजे। इसी बात से वो परेशांन है की पैसे आखिर निकले कैसे। कटिहार के पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने कहा कि पूर्व सैनिक ने इस फर्जीवाड़े की सूचना दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है।

Comments are closed.