बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गंगा में बालू के अवैध खनन करने वालो के खिलाफ पटना पुलिस की मुहिम जारी,खनन करते 7 धाराए

210

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में बालू के अवैध खनन के खिलाफ एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में मुहिम लागतार जारी है। इसी कवायद में गंगा और सोन नदी में लगातार नाव से बालू खनन की कोशिश में भिड़े बालू माफ़िया के गुर्गो पर पुलिस बाज की तरह टूट पड़ रही फिर भी मोटे मुनाफे के इस धंधे को जारी रखने ख़ातिर पटना, वैशाली और सारण जिले के बालू माफिया अब भी अपने गुर्गो से बालू का अवैध खनन करवाने की कोशिश कर रहे है। इसी दौरान बुधवार को पटना पुलिस की ओर से किए गए कार्रवाई के दौरान दीघा थाना की पुलिस टीम ने गंगा नदी में एक्टिव बालू माफियाओं के गुर्गों को पकड़ा गया है। जो अवैध तरीके से बालू की निकासी कर रहे थे और उसे लेकर वैशाली जिला जाने वाले थे। अवैध तरीके से बालू की निकासी का ये मामला दीघा के शिव घाट का है।
बालू की अवैध निकासी मामले की जानकारी मिलते ही थानेदार डॉ. आर के दुबे और उनकी टीम ने शिव घाट पर छापेमारी की तो बालू माफिया के लोग नाव पर सवार गंगा नदी से बालू निकालते हुए रंगे हाथ धर दबोचे गए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बालू माफ़िया के गुर्गो के नाम रंजीत कुमार, राजू राय, सुनील राय, विशेश्वर महतो,मंचीत राय, राजू राय और झूनझून राय है। ये सभी मनेर के रहने वाले है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में पटना पुलिस ने बालू कुख्यात बालू माफिया करमू राय को अरेस्ट किया था। वही 23 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई के तहत कुखयात अपराधी करमू राय को उसके 3 गुर्गो के संग मय हथियार पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।

एसएसपी मनु महाराज ने साफ कर दिया है कि अवैध रूप से बालू खनन करने वालों के खिलाफ पटना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और समय समय पर विशेष अभियान भी चलाया जायेगा।

 

Comments are closed.