बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Breaking -(Exclusive )पटना में आबकारी विभाग में 50 बोतल शराब संग 2 तस्करों को दबोचा

351

पटना Live डेस्क। सूबे में शराबबन्दी को धता बताकर मोठे मुनाफे खातिर शराब तस्करी जारी है। इस पर लगाम लगाने की कवायद में सरकारी तंत्र लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में अभी अभी पटना एक्साइज विभाग के एसआई गणेश चंद्रा ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में छापेमारी के दौरान दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 बोतल विदेशी शराब बहु बरामद किया गया है।नई शराब नीति के तहत आगे की कार्रवाई की गई ।

Comments are closed.