बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंदिर के अंदर युवक ने की आत्महत्या : मुंगेर का मामला

200

पटना Live डेस्क।  खड़गपुर प्रखंड के मुजफ्फरगंज साहुटोला के एक युवक ने शिवाला मंदिर के घंटी में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सुसाइड की खबर गांव वालों ने ही पुलिस को दी जिसका पता लगते ही इंस्पेक्टर रिजवान अहमद खान घटनास्थल पर पहुंच कर शव को निचे उतारा। अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। सुसाइड का वजह अब तक सामने नहीं आया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया गया कि युवक का नाम राकेश कुमार था और वो 20 वर्ष का था, जो बेसौर गांव का रहने वाला रघुनंदन साह का पुत्र है। युवक का पूरा परिवार पंजाब में रहता है। युवक का एक बड़ा और दो छोटा भाई है। खबर की मानें तो दो दिन पहले ही राकेश मुजफ्फरगंज आया था। गांव वालो के अनुसार राकेश पर जीन और भूत का साया था और सोमवार, 10 जुलाई को उसके झाड़ फूंक के लिए जमुई ले जाया गया था। उसी के अगले दिन ही मंदिर के घंटी में फंदा लगाकर युवक ने जान दे दी।

Comments are closed.