बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

“ढिंचैक पूजा” के 12 गानों को किया गया यूट्यूब से डिलीट ! आखिर क्या थी वजह ?

171

पटना Live डेस्क। सोशल मीडिया सेंसेशन “ढिंचैक पूजा” के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से किसी ने उसके गानों के सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं। ढिंचैक पूजा के चाहने वालों के लिए ये बुरी खबर है कि वहां से सभी 12 गाने यू ट्यूब से हटा दिए गए हैं। बता दें कि उनकी टीम के सदस्य कथप्पा ने कॉपी राइट के कारण सभी गाने को डिलीट करने की, यूट्यूब से मांग की थी जिसके बाद ही सारे गाने डिलीट किये गए हैं। गानों के डिलीट होते ही खबर वेबसाइट्स पर वायरल हो चुकी है। मालुम हो कि ढिंचैक पूजा के गाने भले किसी को पसंद ना आते हो फिर भी लोग उनके वीडियोस देखते हैं। उनकी सेल्फी मैंने ले ली आज, स्वैग वाली टोपी जैसे गानों को यूट्यूब पर काफी व्यूज भी मिले थे। और इसी से उनकी अच्छी कमाई हो जाती थी। अब देखना दिलचस्प है कि “ढिंचैक पूजा” अगली कौन सी स्टोरी वायरल होती है।

Comments are closed.