बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वाह थानेदार साहब – आठ माह की अपनी बच्ची को दे दी सरकारी पिस्टल

184

पटना Live डेस्क। भागलपुर के एक थानेदार ने गज़ब ही ढा दिया है। अपनी दुधमुंही आठ माह की बेटी के हाथ में सरकारी पिस्टल देकर फोटो फेसबुक पर पोस्ट करना बबरगंज के थानेदार उत्तम कुमार की महंगा पड़ा। उन्होंने बेटी के हाथ में पिस्टल पकड़ा कर तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। उनके पोस्ट करते ही तस्वीर बिहार में वायरल हो गई। तस्वीर में दारोगा की सरकारी पिस्टल साफतौर से नजर आ रही थी। बच्ची के हाथ में पिस्टल देखने के बाद सोशल साइट पर कई कमेंट भी आए। कई लोगों ने हथियार को लेकर आपत्ति जताई तो जवाब में थानेदार ने लिखा था कि पिस्टल लॉक है। थोड़ी सी गलती बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।

.                        सनद रहे कि कुछ ही दिनों पहले पुलिस मुख्यालय ने सरकारी हथियार के सही इस्तेमाल को लेकर एक आदेश जारी किया था। इधर, थानेदार की तस्वीर जैसे ही भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार के पास पहुंची उन्होंने तुरंत उसकी क्लास लगा दी। एसएसपी ने बताया कि थानेदार से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा। उसने अपने जवाब में कहा है कि पिस्टल साफ करते समय बेटी ने हाथ मे ले लिया था। इस तरह की गलती दुबारा नही हो इसके लिए क्षमा मागी है। एसएसपी ने कहा है कि कोई भी पुलिस वाले अपने हथियार का गलत इस्तेमाल न करें, और न ही हथियार को बच्चों के हाथ में दें। अगर कोई भी पुलिस वाला हथियार का दुरुपयोग करते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.