बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू में बढ़ी खींचतान के बीच शरद यादव समर्थक ने किया दावा, चौदह राज्यों की ईकाईयां शरद के साथ

154

पटना Live डेस्क. जेडीयू में बढ़ती खींचतान के बीच पार्टी से बर्खास्त किए गए अरुण श्रीवास्तव ने दावा किया की चौदह राज्यों की ईकाइयां शरद यादव के साथ हैं. इन राज्यों के 14 अध्यक्षों ने शरद यादव को समर्थन का पत्र सौंपा है. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि शरद यादव के पक्ष में बिहार छोड़ अन्य राज्यों की इकाइयों के उतरने के कारण ही नीतीश कुमार ने यह कहा है कि जदयू बिहार की पार्टी है. श्रीवास्तव ने कहा कि जदयू बिहार के बाहर भी सक्रिय है. गुजरात में उसके एक विधायक हैं, वहीं केरल से राज्यसभा में एक सदस्य हैं. इत्तफाक की बात है कि यह दोनों भी नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के फैसले के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपनी समता पार्टी का जदयू में विलय किया था. हम लोग जदयू नहीं छोड़ेंगे. नीतीश कुमार चाहें तो बिहार के लिए अलग पार्टी बना लें. उन्होंने कहा कि बिहार में भी जदयू के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ता शरद यादव के साथ हैं. उन्होंने प्रथम चरण में बिहार का तीन दिवसीय दौरा उन्हें एकजुट करने के लिए किया है. 19 अगस्त को आयोजित जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद यादव अपना यह अभियान और तेज करेंगे.

 

Comments are closed.