बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कई नदियों के जलस्तर में कमी आने के बावजूद कई इलाके अभी भी पानी में डूबे,लोगों को राहत मिलने में परेशानी

188

पटना Live डेस्क.  समस्तीपुर जिले में बाढ़ से फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. जिले के रोसड़ा में बूढी गंडक नदी के जलस्तर में दो सेंटीमीटर उपर बह रही है. समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 2 सेमी कमी आने के बाद भी यह खतरे के निशान से 2 मीटर 82 सेमी ऊपर बह रही है. नदी के जलस्तर में वृद्धि से शहरी क्षेत्र में तटबंध के किनारे बसे वार्ड नं 2 एवं 11 के 35-40 परिवार बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित परिवार के लगभग 200 सदस्य बांध पर शरण लेकर गुजर-बसर करने को विवश हैं. वहीं दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड में करेह, बागमती व अधवारा समूह का जलस्तर कम होने लगा है. हायाघाट रेलवे मुंडा पुल 16 व 17 गार्डर के पास पटरी पर पानी आ जाने से पिछले दस दिनों से हायाघाट पूरी तरह जिला मुख्यालय समेत अन्य जगहों से कट चुका है.

बाढ़ में अब तक 514 ने गंवाई जान

राज्य के 19 जिलों में बाढ़ से मौत का आंकड़ा 500 पार कर गया. पिछले 24 घंटों में 32 और लोगों के जान गंवाने की सूचना है. सोमवार को मौत का आंकड़ा बढ़कर 514 पर पहुंच गया. मुजफ्फरपुर से 12, दरभंगा से सात, पश्चिम चंपारण से छह, मधेपुरा से चार, खगड़िया से दो और सीतामढ़ी से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है. हालांकि लगातार पानी उतर रहा है. पिछले एक हफ्ते के दौरा अधिकांश नदियां शांत हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं से भी बाढ़ का फैलाव नहीं हुआ है. 19 में से 13 जिलों में राहत शिविर बंद हो चुका है. जबकि मुजफ्फरपुर, कटिहार, सारण, पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी और सारण में चल रहे राहत शिविरों में अभी भी एक लाख से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं. 13 जिलों में 794 सामुदायिक किचेन के जरिए 1.89 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. पीड़ितों के बीच चूड़ा, चना, गुड़ और पॉलीथिन सीट का वितरण किया जा रहा है.

मशरक व गड़खा के कई गांवों में बाढ़ का पानी

घोघारी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के बाद बाढ़ का पानी मशरक प्रखंड के दुरगौली पंचायत सहित चांदकुदरिया, बहरौली, अरना, डुमरसन, कवलपुरा कर्णकुदरिया पंचायत समेत 12 से अधिक गांव में घुस गया है. सैकड़ों घर बाढ़ में डूबा हुआ है. वहीं भेल्दी थाना क्षेत्र के छह गांवों में बाढ़ की पानी तेजी से फैल रहा है. जिससे सोनहो किशुनपुर भाथा पिपराही गांव के सैंकड़ों लोग बाढ़ से घिर चुके हैं.

बारिश और बाढ़ का ब्रेक, आज रद्द रहेंगी 18 ट्रेनें
भारी बारिश व बाढ़ के कारण समस्तीपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन अब भी बाधित है. 29 अगस्त को 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 25909 लिंक एक्सप्रेस, 12423 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी, 12505 गुवाहाटी आनंद विहार नार्थ ईस्ट, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14055 ब्रह्मपुत्र मेल, 15483 महानंदा एक्सप्रेस, 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15715 किशनगंज-अजमेर गरीबनवाज एक्सप्रेस, 15909 अवध असम एक्सप्रेस, 15933 डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, 22411 नाहरगुलान-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस, 12236 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी, 12424 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी, 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 14056 दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल और 15484 दिल्ली-अलीपुर द्वार महानंदा एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन और प्रारंभ
– 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस का आंशिक समापन फारबिसगंज में किया जाएगा
– 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्स फारबिसगंज से खुलेगी
– 13248 राजेंद्रनगर-कामख्या व 13246 राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कटिहार में होगा
– 13247 कामाख्या-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस व न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली 13245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस कटिहार से खुलेगी।
 

 

Comments are closed.