बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG ब्रेकिंग — PUSU चुनाव का परिणाम जदयू के मोहित प्रकाश ने अध्यक्ष पद कब्जाया, 1280 मतों से Abvp उम्मीदवार को हराया

480

#PUSU के अध्यक्ष बने छात्र जदयू के मोहित प्रकाश, औपचारिक घोषणा बाकी 1280 वोट से जीते मोहित प्रकाश

# ABVP  के अभिनव काउंटिंग हाॅल से निकले बाहर
मोहित को मिले 35 सौ वोट वहीं अभिनव को 2500 मतों से करना पड़ा संतोष

पटना Live डेस्क। पटना यूनिवर्सिटी में हुए PUSU चुनाव में अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के प्रत्याशी मोहित प्रकाश 1280 मतों से विजयी घोषित हुए। पटना यूनिवर्सिटी में बुधवार को छात्रसंघ का चुनाव हुआ था । 5 पैनल और 18 काउन्सलर के पद पर मतदान हुए थे। कुल 58 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 2 बजे तक मतदान हुए थे। साइंस कॉलेज में शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होनी थी।

मतगणना अभी जारी है । चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। साइंस कॉलेज में छात्रों की भीड़ लगी है। सभी छात्र संगठन मौजूद हैं। उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अंजना सिंह बढ़त बनाई हुई है। महासचिव पद पर अभाविप के मणिकांत मणि और छात्र जदयू की अदिति साह में कांटे की टक्कर जारी है। संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजा रवि आगे चल रहे हैं। कोषाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ही सत्यम प्रकाश मज़बूत स्थिति में हैं।

Comments are closed.