बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना: पुनपुन के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी,हाई अलर्ट जारी

217

पटना Live डेस्क. पटना में पुनपुन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.जिसके चलते निचले इलाकों में पानी फैलने से ग्रामीण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुनपुन का जलस्तर प्रति घंटा पांच सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. पुनपुन घाट पर जलस्तर 51.50 मीटर हो गया है, जबकि खतरे का निशान 49.50 मीटर है.गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है. दीघा से सटी बस्ती बिंद टोली जलमग्न है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पुनपुन का जलस्तर बढऩे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

पीडि़तों की परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत सामग्रियों के सघन वितरण का निर्देश दिया है. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके सीएम ने किशनगंज से बहादुरपुर होकर अररिया जाने वाली सड़क को रातों-रात ठीक करने का निर्देश दिया है. यह सड़क राहत कार्य चलाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

Comments are closed.