बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भागलपुर: घोटाले की जांच को लेकर बैंकों में पड़े छापे,कई अहम दस्तावेज जब्त

169

पटना Live डेस्क. भागलपुर में बैंकों में करीब तीन सौ करोड़ रुपए के घाटाले के उजागर होने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई शुरु हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद जांच अधिकारियों का एक दल भागलपुर पहुंचा और उसने कार्रवाई शुरु कर दी. इस कार्रवाई के तहत कई बैंकों में छापे मारे गए. मामले की जांच को बनायी गई कमिटी और सरकारी राशि की फर्जी निकासी मामले को गठित एसआईटी की टीम ने भगत सिंह चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा और पटेल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक में छापेमारी की और मामले से जुड़े कई दस्तावेजों को खंगाला.

इससे पहले सुबह से ही पुलिस की अलग-अलग टीम सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति के कार्यालय सहित तिलकामांझी, त्रिमूर्ति चौक और खलीफाबाग के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कई दस्तावेजों के पुलिस के हाथ लगने की बात कही जा रही है लेकिन मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

शहर में नगर विकास योजना, भू-अर्जन और नजारत से निकाले गए 300 करोड़ की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) और वित्त विभाग की टीम ने शुरू कर रही है. ईओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में एएसपी सुशील कुमार भी मामले की जांच कर रहे हैं.

Comments are closed.